28 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय नागरिकों को एम्बेडेड चिप वाले ई-पासपोर्ट होंगे जारी
अबूधाबी में भारतीय दूतावास ने एक आधुनिक पासपोर्ट प्रणाली शुरू करने की घोषणा की है। इस प्रणाली के जरिये 28 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में सभी भारतीय नागरिकों को एम्बेडेड चिप वाले ई-पासपोर्ट जारी किये जाएंगे। पासपोर्ट सेवाओं के लिए
portal.passportindia.gov.in/gpsp/AuthNavigation/Loginपर आज से इस पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है।
नया प्लेटफ़ॉर्म बीएलएस सेवा-ब्लॉकचैन-आधारित एप्लीकेशन है। यह सेवा प्रदाताओं को उनके द्वारा पहले जमा किए गए आवेदनों में मामूली सुधार करने की सुविधा देता है।। इस प्रणाली के जरिये पूरे फॉर्म को फिर से टाइप करने की आवश्यकता नहीं होगी और कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा।