99 यूपी बटालियन NCC की कैडेट आकांक्षा वर्मा का रिपब्लिक डे परेड और पीएम रैली के लिए हुआ चयन

Update: 2025-01-24 04:46 GMT



 आजमगढ़ के डीएवी पीजी कॉलेज की बी.कॉम THIRD सेमेस्टर की छात्रा और 99वे यूपी बटालियन NCC की CADET आकांक्षा वर्मा का चयन इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड और पीएम रैली के लिए हुआ है।

एसोसिएट NCC ऑफिसर पंकज सिंह ने बताया कि आकांक्षा ने कई चरणों की कठिन ट्रेनिंग के बाद यह उपलब्धि हासिल की। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. पीसी यादव ने इसे गर्व का क्षण बताया।

Similar News