ICCR ने मनाया 75वां स्थापना दिवस, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर रहे मुख्य अतिथि
नई दिल्ली स्थित आज़ाद भवन में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजनयिक, विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, प्रख्यात कलाकार और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए। समारोह की शुरुआत पद्मश्री अनुराधा पाल के नेतृत्व में 'स्त्री शक्ति' द्वारा वाद्य यंत्रों की आकर्षक प्रस्तुति से हुई। इसके बाद ICCR छात्रवृत्ति के तहत भारत में अध्ययन कर रहे 14 देशों के 38 विदेशी छात्रों ने प्रसिद्ध कलाकार मा विधा लाल की कोरियोग्राफी में शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी, जिससे भारतीय संस्कृति की वैश्विक छवि को मजबूती मिली।
सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में डिजिटल कलाकारों के योगदान को मान्यता देते हुए ICCR ने ‘युवा मित्र पुरस्कार’ और ‘ICCR कला साधक पुरस्कार’ जैसे दो नए प्रतिष्ठित पुरस्कारों की शुरुआत की। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय व्यंजनों को पहचान दिलाने वाले पाक कलाकारों को ‘ICCR अन्नपूर्णा प्रमाणपत्र’ से सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि, "वैश्वीकरण के बदलते स्वरूप में भारत की सांस्कृतिक कूटनीति को मजबूती देने में ICCR की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।" उन्होंने परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ICCR ने भारत की संस्कृति, कला और मूल्यों को दुनिया तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
वीडियो कैप्शन: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर(बाइट)