उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
एक एक्स पोस्ट में, उपराष्ट्रपति ने कहा:
''भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व, उद्देश्य के प्रति समर्पण और अनुकरणीय क्रियान्वयन ने भारत को अभूतपूर्व प्रगति और युगांतरकारी परिवर्तन की ओर अग्रसर किया है। आपकी विरासत हमारे देश के इतिहास में दर्ज है।
भारत जहां मानवता का छठा हिस्सा बसता है, हमारी सभ्यता के लोकाचार के अनुरूप समावेशिता, लोक कल्याण और दूरदर्शी दृष्टिकोण के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को हमेशा स्मृति में रखेगा।
ईश्वर आपको आने वाले वर्षों में भारत की सेवा के लिए अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता का आशीर्वाद दे।''
Warm birthday greetings to Hon’ble Prime Minister of India, Shri @narendramodi Ji. Your visionary leadership, missionary spirit and exemplary execution have steered Bharat to phenomenal progress and epochal transformation. Your legacy is etched in the annals of our nation’s… pic.twitter.com/nxDE6Vue1V
— Vice President of India (@VPIndia) September 17, 2023