राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जैसलमेर के लखपति दीदी सम्मेलन में शिरकत की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जैसलमेर के लखपति दीदी सम्मेलन में शिरकत की है। राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी मंच पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को राजकीय वायुयान से जैसलमेर पहुँचे थे । सिविल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शर्मा का पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अभय कुमार, एडीजी ट्रैफिक हवासिंह घुमरिया, सचिव ग्रामीण विकास मंजू राजपाल, संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज जयनारायण शेर, जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, सिविल एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रमोद मीना ने उनकी अगवानी की एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।