प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले 10 वर्षो में 90% बढ़ी है जबकि विश्व की अर्थव्यवस्था इस अवधि में 35% बढ़ी है। नई दिल्ली में इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भविष्य में भी सतत विकास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का मंत्र है रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग देश की उपलब्धियों का साक्षी बन रहे हैं और विश्वास से भरे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत ने अनुमानो से बेहतर प्रदर्शन किया है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सुशासन के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षो में 25 करोड़ लोगों को निर्धनता से उबारा गया है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार तीसरे कार्यकाल में और अधिक दृढसंकल्प है।