झारखंड का रण जीतने के लिए सत्ताधारी दल हो या फिर विपक्षी दल पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक पीएम नरेंद्र मोदी भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और उन्हें जीत का मंत्र देंगे। पीएम 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इस अभियान के माध्यम से बूथ कार्यकर्ताओं से चर्चा करके उन्हें झारखंड में विजय के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों और जारी अभियानों के बारे में भी चर्चा होगी। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में इस कार्यक्रम के द्वारा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उन्हें मजबूत भाजपा और सशक्त भाजपा के संकल्प को दोहराने की अपील की है।
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।