मॉरीशस में हुए हालिया संसदीय चुनावों में लेबर पार्टी के नेता डॉ. नवीन रामगुलाम ने प्रधानमंत्री पद पर जीत हासिल की है। उन्होंने प्रविंद जगन्नाथ को हराकर इस चुनाव में शानदार सफलता हासिल की।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. रामगुलाम को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक संदेश साझा करते हुए कहा, "अपने दोस्त डॉ. नवीन रामगुलाम से गर्मजोशी भरी बातचीत हुई और उन्हें उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी। मैंने उन्हें मॉरीशस का नेतृत्व करने में बड़ी सफलता की कामना की और साथ ही भारत आने का निमंत्रण भी दिया। हम दोनों मिलकर भारत-मॉरीशस के बीच विशेष और अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए काम करने को तत्पर हैं।"
रविवार को मॉरीशस में संसदीय चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसमें लेबर पार्टी की जीत हुई और डॉ. रामगुलाम ने सत्ता में वापसी की। यह जीत मॉरीशस के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण मानी जा रही है और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है।