विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज नई दिल्ली में संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान के साथ रणनीतिक वार्ता करेंगे
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज नई दिल्ली में संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान के साथ रणनीतिक वार्ता करेंगे। वे दोपहर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। श्री नहयान चौथी रणनीतिक वार्ता और 15वीं भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंच चुके हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंणधीर जयसवाल ने संयुक्त अरब अमीरात के नेता का स्वागत करते हुए एक पोस्ट में कहा है कि उनके इस दौरे से भारत और यूएई के बीच बहुआयामी और व्यापक रणनीति साझेदारी को और मजबूती मिलेगी।
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सदियों से व्यापारिक संबंध रहे हैं। 2022-2023 में संयुक्त अरब अमीरात भारत में चौथा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करने वाला देश रहा था। संयुक्त अरब अमीरात ने समय-समय पर भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 75 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। इस पश्चिम एशियाई देश में 35 लाख से अधिक भारतीय हैं और अमीरात के लोग भारतीय संस्कृति से काफी परिचित होने के साथ ही उसके प्रति संवेदनशील हैं। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय सिनेमा, टीवी और रेडियो चैनल के दर्शकों की एक बडी संख्या काफी मौजूद है।