गृहमंत्री अमित शाह एसएसबी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Update: 2024-12-20 05:21 GMT

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित सीमांत मुख्यालय में सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस परेड समारोह में जवानों से संवाद करेंगे। इसके अलावा गृह मंत्री ICP अगरतला व पेट्रापोल में BGF के नवनिर्मित आवासीय परिसर का ई-लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने सशस्त्र सीमा बल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएँ दी। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- सशस्त्र सीमा बल के स्थापना दिवस पर बल के सभी अमर बलिदानियों को नमन करता हूँ और सभी कर्मियों और उनके परिजनों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देता हूँ।

सशस्त्र सीमा बल ने अपने त्याग व शौर्य से राष्ट्ररक्षा और जनसेवा को सर्वोपरि बनाया है। सीमा सुरक्षा और निगरानी के लिए समर्पित SSB (सशस्त्र सीमा बल) के वीर जवानों का सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधों और अवैध घुसपैठ को रोकने का प्रयास सराहनीय रहा है। सशस्त्र सीमा बल के वीर जवान देश की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास कार्यों को समानांतर गति देकर राष्ट्रनिर्माण में भी निरंतर योगदान दे रहे हैं।

बता दें कि सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के मूलमंत्र के साथ राष्ट्र की सेवा और सुरक्षा में तैनात एसएसबी का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है। एसएसबी के जवान सीमाओं की पूरी मुस्तैदी से रक्षा कर रहे हैं।

Similar News