प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पूरी कर स्वदेश लौट आए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुवैत यात्रा के दौरान पीएम मोदी और कुवैत के अमीर शेख़ मिशअल अल-अहमद अल-जाबिर अल-सबाह की बैठक में कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। दोनों देश फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में तो मिलकर काम करने पर सहमत हुए ही द्विपक्षीय रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का भी फैसला हुआ।
कुवैत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की कुवैत के अपने समकक्ष शेख़ अहमद अब्दुल्लाह अल-अहमद अल-सबाह के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में भारत-कुवैत रिश्तों में हुई प्रगति की समीक्षा की गई।
वही प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए। दोनों देशों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। भारत और कुवैत में 2025 से 2029 के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पर भी सहमति बनी। खेलों के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के लिए दोनों देशों में 2025 से 2028 के लिए समझौता हुआ। एक और अहम सहमति के तहत कुवैत अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का सदस्य बन गया।
कुवैत यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी की मुलाक़ात कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख़ सबाह ख़ालिद अल-हम्माद अल-मुबारक अल-सबाह से भी हुई। क्राउन प्रिंस ने पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत-कुवैत दोस्ती को नयी ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में पीएम के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। इस यात्रा ने मज़बूत रिश्तों और क़रीबी सहयोग की शानदार इबारत लिखी है।