प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में राष्ट्रव्यापी उत्सव वीर बाल दिवस में लेंगे भाग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रव्यापी उत्सव वीर बाल दिवस में भाग लेंगे। देश के भावी निर्माता के रूप में बच्चों को सम्मानित करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित भी करेंगे। वर्ष 2022 में श्री मोदी ने 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। यह दिन गुरू गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के साहस और बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के योगदान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।