आज राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। यह अभ्यास सुबह 10:30 पर विजय चौक से शुरू होगी जो लाल किले तक जाएगी। इस अभ्यास के दौरान, T-90 टैंक, नाग मिसाइल सिस्टम और पिनाका रॉकेट सिस्टम देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, सशस्त्र बलों की अलग-अलग मार्चिंग टुकड़ियां और विभिन्न राज्यों की झांकियां विविध सांस्कृतिक समावेशिता की झलकियां पेश करेंगी। भारतीय वायु सेना-आईएएफ के विभिन्न लड़ाकू जेट और विमान भी कर्तव्य पथ पर एक लुभावनी हवाई प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में व्यापक यातायात व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, रिहर्सल परेड विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए इन मार्गों पर यात्रा न करने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, अभ्यास के दौरान दिल्ली मेट्रो रेल सेवाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी और सभी स्टेशन खुले रहेंगे।