वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आज नई दिल्ली में आयोजित करेंगी हलवा कार्यक्रम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन बजट की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आज नई दिल्ली में हलवा कार्यक्रम आयोजित करेंगी। परंपरा के अनुसार इस कार्यक्रम में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा।
हलवा कार्यक्रम के बाद बजट के काम में जुटे वित्त मंत्रालय के कर्मियों को मंत्रालय परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं होती। बजट से जुड़ी टीम को संसद में बजट पेश होने के बाद ही परिसर से बाहर जाने की अनुमति दी जाती है।