केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान वे महाराष्ट्र में सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त और विकास निगम (NUCFDC) के कॉर्पोरेट कार्यालय भी शामिल रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सहकार से समृद्धि" के दृष्टिकोण को और मजबूत करने के लिए सहकारी क्षेत्र में कई प्रमुख पहल की शुरूआत की जाएगी।
वहीं, गृह मंत्री मुंबई के नेस्को गोरेगांव में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के आयोजित अवसर पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे और इस अवसर पर आयोजित सेमिनार में भी हिस्सा लेंगे।