मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को सुशासन वाले प्रदेश की पहचान दी है-उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के लिए 06 विभूतियों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किए गए। ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के लाभार्थियों को ऋण प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
साथ ही, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य पुरस्कार, विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार, संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान की गयीं। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विगत 07 से 08 वर्षां में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है।प्रदेश की प्रभावी कानून-व्यवस्था देश की पहचान बन गयी है।