मशहूर शायर अंजुम बाराबंकवी ने लिखी भगवान श्रीराम पर गजल, पीएम मोदी को आई पसंद, पीएम मोदी ने किया धन्यवाद

Update: 2025-02-06 09:08 GMT

 

बाराबंकी के मशहूर मुस्लिम शायर अंजुम बाराबंकवी की भगवान श्री राम पर लिखी गजल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब पसंद आई है। प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर शायर अंजुम की तारीफ की है। शायर अंजुम बाराबंकवी ने भगवान श्री राम पर गजल लिखकर पीएम मोदी को स्पीड पोस्ट के जरिए भेजी थी। पीएम को मुस्लिम शायर की भगवान श्री राम पर लिखी गजल इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी ओर से एक पत्र भेजा।

प्रधानमंत्री ने शायर की भगवान श्री राम के प्रति भावनाओं को सराहनीय बताया और लिखा कि आप जैसे देशवासियों की ओर से किये जा रहे प्रयास राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे। वहीं पीएम मोदी का पत्र मिलने से शायर अंजुम सहित परिवार के लोगो और मित्र काफी उत्साहित है। शायर ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें इस पत्र से अत्यधिक खुशी हुई और यह उनके लिए एक गौरव का क्षण था।

Similar News