संसद के बजट सत्र का आज आठवां दिन है। आज लोकसभा में बजट 2025-26 पर चल रही चर्चा का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब देंगी। वहीं राज्यसभा में बजट पर कल से शुरू हुई चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा।
इसके साथ ही दोनों सदनों में विभिन्न विधायी कार्यों के साथ साथ प्रश्नकाल के दौरान अलग अलग मंत्रालयों से सांसद अहम प्रश्न पूछेंगे। इसके साथ ही शून्यकाल के दौरान सांसद लोकहित से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाएंगे।
आपको बता दें कि इस वक्त संसद के बजट सत्र का पहला भाग चल रहा है। ये भाग गुरुवार 13 फरवरी को समाप्त होगा। इसके बाद सदन की कार्यवाही अगले महीने 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगी।