गृह मंत्री अमित शाह ने नये आपराधिक कानूनों पर की समीक्षा बैठक

Update: 2025-02-14 11:16 GMT


केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्‍ट्र में नये आपराधिक कानूनों को लागू करने की समीक्षा के लिए आज राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस के साथ एक बैठक की अध्‍यक्षता की। तीन नये आपराधिक कानून हैं-भारतीय न्‍याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्‍य अधिनियम। इन कानूनों के कार्यान्‍वयन और पुलिस, जेल, अदालत, अभियाजन तथा अन्‍य संस्‍थाओं में नये प्रावधानों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए यह बैठक हुई। महाराष्‍ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्‍ला और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।


नये आपराधिक कानून पिछले वर्ष एक जुलाई को देश भर में लागू हो गये हैं, जिनका उद्देश्‍य भारत की न्‍याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी, दक्ष और समकालीन समाज की आवश्‍यकताओं के अनुरूप बनाना है।

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने बताया कि राज्‍य पुलिस बल के 90 प्रतिशत कर्मियों को नये कानूनों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्‍होंने बताया कि सरकार ने सात वर्ष से पुराने मामलों की जांच के लिए फोरेंसिक सुविधाओं से युक्‍त 27 वैन तैनात की हैं।

Similar News