भारत पर अब दुनियां को भरोसा, चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए तैयार है देश: प्रधानमंत्री मोदी

Update: 2025-02-16 04:11 GMT


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत न केवल भविष्‍य के बारे में वैश्विक विचार विमर्श का विषय है बल्कि इन चर्चाओं का केंद्र बिन्‍दु भी है। कल नई दिल्‍ली में एक मीडिया हाउस में आयोजित बैठक में श्री मोदी ने कहा कि भारत को विश्‍व में एक ऐसा स्‍थान मिला हुआ है जो पहले कभी नहीं था। उन्‍होंने कहा कि चाहे देश हो या वैश्विक मंच हो लोगों में भारत का विश्‍वास पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है।



प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत 2014 से विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि मात्र एक दशक में भारत विश्‍व की शीर्ष पांच अर्थव्‍यवस्‍थाओं में शामिल हो गया है। श्री मोदी ने कहा कि भारत पहली तीन औद्योगिक क्रांतियों में शामिल नहीं हो पाया लेकिन वह चौथीं औद्योगिक क्रांति के लिए विश्‍व के साथ आगे बढ़ने को तैयार है।



श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने व्‍यापार के भय को आसान व्‍यापार करने के रूप में परिवर्तित कर दिया है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार विकसित भारत बनने की यात्रा में निजी क्षेत्र को महत्‍वपूर्ण भागीदार के रूप में देखती है।

Similar News