दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद यूपी के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त

Update: 2025-02-17 06:30 GMT



 नई दिल्ली में भगदड़ हादसे से सबक लेते हुए यूपी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज जैसे प्रदेश के तमाम बड़े और व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के लिए उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सख्त प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है। प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की एंट्री केवल सिटी साइड से ही हो रही है और उन्हें ट्रेन के आगमन तक \'होल्डिंग एरिया\' में रखा जा रहा है।

ऐसी ही व्यवस्था वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ और मिर्जापुर जैसे स्टेशनों पर भी की गई है। इसके साथ प्रदेश के व्यस्त और बड़े रेलवे स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसमें प्लेटफॉर्म पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्तों की व्यवस्था की जा रही है तो वहीं टिकट चेकिंग प्रक्रिया को और अधिक सख्त बनाया गया है, भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है और अनावश्यक भीड़ रोकने के लिए प्रवेश द्वारों पर स्कैनिंग और बैरिकेडिंग के खास इंतजाम किए गए है।

Similar News