प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। सूरत पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसमें केन्द्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने सूरत के लिंबायत में खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ किया, जिसके तहत 2.3 लाख से अधिक लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ प्रदान किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, सूरत गरीबों और वंचितों को भोजन और पोषण की सुरक्षा देने में अग्रणी बन रहा है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि इस अभियान में कोई भेदभाव न हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की यात्रा में पौष्टिक भोजन की अहम भूमिका है और उनकी सरकार का लक्ष्य हर परिवार को पर्याप्त पोषण देना है, ताकि कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्याओं से देश को मुक्ति मिल सके।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 10 साल पहले देश में 5 करोड़ फर्जी राशन कार्ड थे, जिन्हें उनकी सरकार ने समाप्त किया। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड को आधार से जोड़कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाई गई है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों और निम्न मध्यम वर्ग को सरकारी बीमा कवर प्रदान किया है, जिससे अब तक 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बीमा क्लेम लाभार्थियों को मिल चुका है।