आगामी दो मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए पुलिस ने कमर कस दी है। कपोटोद्घाटन से लेकर शुरूआती 40 दिन के लिए पुलिस ने कार्ययोजना तैयार करते हुए भीड़ प्रबंधन पर जोर दिया है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि यात्रा के दौररान जिले में बैरियर और पोस्टों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे।