राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु स्‍लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्‍लावा पहुंची

Update: 2025-04-09 04:13 GMT


राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पुर्तगाल की अपनी सफल आधिकारिक यात्रा के बाद आज स्‍लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्‍लावा पहुंच गईं। राष्‍ट्रपति की पुर्तगाल यात्रा 27 वर्षों में किसी भारतीय राष्‍ट्रपति की पहली राजकीय यात्रा थी। दोनों देशों के राजनयिक संबंधों में यह महत्‍वपूर्ण पड़ाव है। विदेश मंत्रालय के पश्चिमी मामलों के सचिव तन्‍मय लाल ने बताया कि पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुईस मोंटेनिग्रो के साथ राष्‍ट्रपति की अत्‍यंत उपयोगी बैठक हुई।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर विस्‍तार से चर्चा की और विभिन्‍न क्षेत्रों में पारस्‍परिक सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। उन्‍होंने यह भी बताया कि राष्‍ट्रपति मुर्मु और प्रधानमंत्री मोंटेनिग्रो के बीच उच्‍चस्‍तरीय वार्ता के अतिरिक्‍त विभिन्‍न स्‍तरों पर द्विपक्षीय चर्चा भी हुईं।

Similar News