प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अशोकनगर जिले में ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर धाम आएंगे। श्री मोदी गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री आनंदपुर धाम स्थित मंदिर परिसर का भ्रमण भी करेंगे। वीसी-संजीव शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप आज आनंदपुर धाम आ रहे हैं।
आनंदपुर धाम की स्थापना आध्यात्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए की गई है। 315 हेक्टेयर में फैले इस धाम में 500 से अधिक गायों के साथ एक आधुनिक गौशाला है। श्री आनंदपुर ट्रस्ट परिसर के अंतर्गत कृषि गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं। यह ट्रस्ट सुखपुर गांव में चैरिटेबल अस्पताल, सुखपुर और आनंदपुर में स्कूल और देश भर में विभिन्न सत्संग केंद्रों का संचालन भी कर रहा है। स्कूलों में 12 सौ से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री के प्रदेश आगमन को प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया है।