अमरीका ने विश्‍व के साथ जुड़ने के अपने दृष्टिकोण में बुनियादी परिवर्तन किये हैं: विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर

Update: 2025-04-11 09:23 GMT


विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि अमरीका ने विश्‍व के साथ जुड़ने के अपने दृष्टिकोण में बुनियादी परिवर्तन किये हैं। उन्‍होंने कहा कि इसके परिणाम हर क्षेत्र में देखे जा रहे हैं।

विदेश मंत्री आज नई दिल्ली में ग्लोबल टेक समिट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके तकनीकी परिणाम काफी दूरगामी होंगे क्योंकि अमरीका विश्‍व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और उसे महान बनाने में प्रौद्योगिकी की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी ने व्यापार को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अधिक संवेदनशील बना दिया है।

Similar News