प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Update: 2025-04-12 06:34 GMT



देशभर में शनिवार को धूमधाम से भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स

पर एक पोस्ट किया। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, "देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स

पर लिखा, "समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। संकट मोचन भगवान बजरंगबली सभी के कष्टों को दूर कर बल, बुद्धि, विवेक और दीर्घायु प्रदान करें। जय श्री राम।"

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स

पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भगवान हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर हों और आपको सफलता, यश और सुख की प्राप्ति हो। जय श्री राम।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं देते हुए

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स

पर लिखा, " श्री हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं! प्रभु श्री राम के परम भक्त, संकटमोचन श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे

Similar News