केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अमित शाह शिवाजी के समाधि स्थल के जीर्णोद्धार के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे।
इससे पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म एक्स
पर लिखा - "हिन्दवी स्वराज के संस्थापक, महान धर्मध्वज रक्षक, सेवा और शौर्य की प्रतिमूर्ति छत्रपति शिवाजी महाराज जी की पुण्यतिथि पर उनका वंदन करता हूँ।
छत्रपति शिवाजी महाराज ने देशवासियों के मन में स्वधर्म और स्वसंस्कृति के प्रति गौरव के भाव को मजबूत बनाकर मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित किया। हिन्दवी स्वराज की संकल्पना को साकार बनाने वाले शिवाजी महाराज ने जनसेवा के जो मूल्य स्थापित किए थे, वे चिरस्मरणीय रहेंगे।"
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के भाग लेने की उम्मीद है। इसके बाद गृह मंत्री गुजराती साप्ताहिक चित्रलेखा के 75वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम वेस्ट मुंबई स्थित मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।