प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में कांग्रेस पार्टी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने राजनीतिक फायदे के लिए कट्टरपंथियों को खुश करने की कोशिश की है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने और उन्हें दो बार चुनाव में हराने का भी आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर एक और गंभीर आरोप लगाया, जिसमें उन्होंने वक्फ कानून में हुए बदलावों को लेकर पार्टी को घेरा। उन्होंने बताया कि 2013 के अंतिम संसदीय सत्र में कांग्रेस ने जल्दी-जल्दी वक्फ कानून में संशोधन किया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए बाबा साहब आंबेडकर के पवित्र संविधान के साथ छेड़छाड़ की, जिसके परिणामस्वरूप वक्फ कानून का दुरुपयोग बढ़ा और इससे अल्पसंख्यक समुदाय के हितों को भी नुकसान हुआ।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशभर में वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन मौजूद है, जिसे गरीबों, बेसहारा महिलाओं और बच्चों के भले के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि अगर इस जमीन का सही तरीके से इस्तेमाल हुआ होता, तो आज मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि इससे सिर्फ भू-माफिया को ही फायदा हुआ और ये माफिया इस कानून के जरिए गरीबों की जमीन लूट रहे थे।