विश्व क्वांटम दिवस पर दुनिया के पहले प्लेटफॉर्म क्यू शील्ड का शुभारंभ
राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के अंतर्गत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से चयनित स्टार्टअप क्यू एन यू लैब्स ने कल विश्व क्वांटम दिवस पर दुनिया के पहले प्लेटफॉर्म क्यू शील्ड का शुभारंभ किया। यह उद्यमों को अपनी महत्वपूर्ण अवसंरचना संरक्षित रखने में सशक्त बनाता है। यह क्लाउड, ऑन-प्रिमाइसेस या हाइब्रिड सहित निर्बाध क्रिप्टोग्राफी प्रबंधन को भी सक्षम बनाता है।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि क्यू शील्ड कॉसमॉस, सुरक्षित कनेक्टिविटी के लिए क्यू कनेक्ट और सुरक्षित समन्वय के लिए क्यू वर्स जैसी विभिन्न सेवाओं की भी सुविधा देता है।
क्वांटम प्रौद्योगिकी में वैश्विक नेतृत्व की दिशा में भारत के प्रयासों में इस प्लेटफॉर्म का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्रालय ने बताया कि 2016 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के रिसर्च पार्क से सृजित क्यू एन यू लैब्स क्वांटम साईबर सुरक्षा में क्रांति ला रहा है और क्वांटम क्रिप्टोग्राफी में भारत का वैश्विक नेतृत्व स्थापित कर रहा है।