सेना के लिए बैंक खाता खोलने का दावा भ्रामक: सरकार

facebooktwitter-grey
Update: 2025-04-28 04:15 GMT
सेना के लिए बैंक खाता खोलने का दावा भ्रामक: सरकार
  • whatsapp icon



सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया के विभिन्‍न मंचों पर जारी वह व्‍हाट्सअप संदेश भ्रामक है, जिसमें कहा गया है कि सरकार ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए एक बैंक खाता खोला है। पत्र सूचना कार्यालय की तथ्‍य जांच इकाई ने इस संदेश को गलत बताया है।


पीआईबी ने कहा है कि सरकार ने युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों या उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाइयों में घायल होने वाले सैनिकों को तत्‍काल वित्‍तीय सहायता देने के लिए एक कोष की स्‍थापना की है। इसका इस्‍तेमाल सेना के आधुनिकीकरण या हथियार खरीदने के लिए नहीं किया जाएगा।

Similar News