चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत के दो दिवसीय दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगे। चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य वांग यी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वांग यी भारत के विशेष प्रतिनिधि अजीत डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता करेंगे।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी चीन के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वांग यी की यात्रा 2020 में गलवान घाटी में हुई घातक झड़पों के बाद गंभीर तनाव में आए दोनों पड़ोसी देशों द्वारा अपने संबंधों को फिर से बनाने के चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। चीन के विदेश मंत्री सोमवार की शाम नई दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद वह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिलेंगे।
मंगलवार को चीन के विदेश मंत्री एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे। बैठकों में दोनों ही पक्ष सीमा की स्थिति, व्यापार और उड़ान सेवाओं की बहाली सहित कई प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। बता दें कि एनएसए डोभाल ने पिछले साल दिसंबर में चीन की यात्रा की थी। तब चीन के विदेश मंत्री के साथ विशेष प्रतिनिधि वार्ता की थी।