राष्ट्रपति भवन परिसर में 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह का आयोजन

Update: 2025-10-18 05:51 GMT




राष्ट्रपति भवन परिसर में 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह का आयोजन किया गया। 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह का अर्थ सुरक्षा गार्ड्स की जिम्मेदारी का बदलना है। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में तैनात सैनिकों की ड्यूटी एक निश्चित समय तक होती है। जिसके बाद नए सैनिक उनकी जगह लेते हैं।

इस बदलाव की प्रक्रिया को बेहद अनुशासन और मार्च पास्ट के साथ किया जाता है। यह एक सम्मानित सैन्य परम्परा है जो प्राचीन काल से सेना से जुड़ी हुई है। यह परम्परा केवल सुरक्षा से ही नहीं जुड़ी है, बल्कि सतर्कता, अनुशासन, परम्परा एवं निरंतरता का प्रतीक भी है।


Similar News