त्यौहारों में भारतीय रेल ने चलाई सैकड़ों विशेष ट्रेनें

Update: 2025-10-19 08:57 GMT



त्यौहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने देशभर में सैकड़ों विशेष रेलगाड़ियां चलाईं हैं। अधिकांश यात्रियों का गंतव्य उत्तर प्रदेश और बिहार है, जबकि चेन्नई से 18 लाख लोग त्यौहार मनाने के लिए अपने-अपने गृह प्रदेशों के लिए रवाना हुए हैं। तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम 20 हजार से अधिक बसें चला रहा है, इसके बावजूद प्रमुख बस टर्मिनलों और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा करते हुए कहा कि नए होल्डिंग एरिया की वजह से एक ही समय में 75 हजार तक की संख्या के यात्रियों को संभालने में मदद मिल रही है। होल्डिंग एरिया में टिकट काउंटर और शौचालय हैं।



इस बीच घरेलू विमान किरायों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मुम्बई से दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर के लिए उड़ान सबसे महंगी हैं। यात्रियों ने विमान किराये में वृद्धि को अनुचित बताया है और इसे तर्कसंगत करने की मांग कर रहे हैं।


इस बीच एयर इंडिया ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए दिवाली से कुछ ही दिन पहले मिलान से दिल्ली की अंतरराष्ट्रीय उड़ान रद्द कर दी है। फंसे हुए सैंकड़ों यात्री अब या तो दिवाली के दिन या उसके बाद ही दिल्ली आ पायेंगे।

Similar News