रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकीपुरम में किया कम्युनिटी सेंटर-लाइब्रेरी का लोकार्पण
लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अपने तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन कई कार्यक्रमों में भाग लिया। जानकीपुरम सेक्टर-एफ में कम्युनिटी सेंटर और लाइब्रेरी का लोकार्पण किया और राष्ट्र के दो महान विभूतियों भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमाओं का अनावरण किया। दोपहर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।