सीएम योगी का हलाल सर्टिफिकेशन पर कड़ा रुख

Update: 2025-10-23 05:12 GMT



बीती रात RSS के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ने हलाल सर्टिफिकेशन के मामले में यूपी सरकार का रुख स्पष्ट कर दिया। उन्होंने जनता से सामान खरीदते समय सतर्क रहने की अपील की और हलाल उत्पादों पर बैन लगाने के पीछे अपनी दलील भी पेश की। सीएम योगी ने कहा कि हलाल प्रमाणीकरण का इस्तेमाल आतंकवाद, लब-जिहाद और धर्मांतरण जैसे मामलों में किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त एजेंसी द्वारा प्रमाणित न होने के बावजूद लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन हलाल सर्टिफिकेशन के माध्यम से जुड़ा हुआ है।

Similar News