पीएम करेंगे 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' युवा संवाद को संबोधित

Update: 2025-10-23 05:24 GMT




बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स ' पर पोस्ट साझा करते हुए भाजपा-एनडीए कार्यकर्ताओं की सराहना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारे कार्यकर्ता अभूतपूर्व ऊर्जा और समर्पण के साथ मैदान में डटे हैं। जनसंपर्क और संवाद से लेकर संगठन के हर स्तर पर उनकी भागीदारी हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

उन्होंने आगे लिखा- आज शाम करीब 6 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में एक बार फिर उनसे संवाद को लेकर बहुत उत्सुक हूं।

Similar News