दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार की शाम हुए धमाके के बाद लाल किले के आसपास के कई होटलों में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस पिछले कुछ दिनों में लाल किले के आसपास किन किन लोगों ने चेक इन किया इसकी जानकारियां जुटाने में लगी है। साथ ही, पुलिस होटलों के मैनेजरों से भी पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस, FSL और अन्य सहित कई एजेंसियां उस जगह की जाँच कर रही हैं। बता दें कि कल शाम लगभग 7 बजे हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी। DCP उत्तरी दिल्ली राजा बांठिया ने बताया कि जो भी इस जांच के लिए जरूरी साक्ष्य और निशान हैं वो जमा किए जा रहे हैं।