प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भूटान की दो दिन की यात्रा पर रवाना हो गए। प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को और आगे बढ़ाने में मददगार होगी। यात्रा का उद्देश्य भूटान के साथ विशेष मैत्री और सहयोग संबंधों को और मजबूत करना है। यात्रा के दौरान पीएम और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक एक हजार बीस मेगावाट की पुनतसांगछु-द्वितीय पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
भारत और भूटान ने साथ मिलकर यह परियोजना विकसित की है। पीएम मोदी भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंगे वांगचुक की 70वीं जयंती के समारोह में भी शामिल होंगे और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात करेंगे। थिम्पू में चल रहे वैश्विक शांति प्रार्थना उत्सव में भारत की ओर से भगवान बुद्ध के पावन पिपरहवा अवशेष रखे गए हैं। पीएम मोदी इस उत्सव में भाग लेंगे और पावन अवशेष के प्रति प्रार्थना समर्पित करेंगे।