दिल्ली में कल शाम हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच तेज़ हो गई है। दिल्ली पुलिस, धमाके में इस्तेमाल कार मालिक के रजिस्टर्ड पते पर हरियाणा पहुँची है। आरोपी सलमान 2016 से 2020 तक इसी पते पर किराए के फ्लैट में रहता था। किराए के फ्लैट के मालिक के मुताबिक, गाड़ी उनके पते पर पंजीकृत तो है लेकिन आरोपी सलमान ने गाड़ी के स्वामित्व का हस्तांतरण नहीं किया है।
वहीं लाल किले के पास घटनास्थल पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात है, जहाँ कल शाम लगभग 7 बजे एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस, FSL और अन्य सहित कई एजेंसियां घटनास्थल पर जाँच कर रही हैं। जबकि विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे गृह मंत्रालय के कर्तव्य भवन स्थित कार्यालय में एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक, दिल्ली पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।