प्रधानमंंत्री ने सरायकेला-खरसावां में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का किया ऑनलाइन शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड स्थित खैरबानी गांव में प्रस्तावित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का ऑनलाइन शिलान्यास किया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि एकलव्य मॉडल स्कूल आदिवासी छात्रों के लिए एक वरदान साबित होगा और इससे शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन, जिला परिषद् अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद् सदस्य, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए। बाइट- जोबा मांझी, सांसद, सिंहभूम