केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दौरे पर हैं। गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत ने आज दक्षिण अंडमान के ब्योदनावाद पब्लिक गार्डन में विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्वतंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की अमर कविता 'सागरा प्राण तळमळला' के 115 वर्ष पूरे होने के अवसर पर श्रीविजयपुरम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस मौके पर अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी के पहले जिसे भी अंडमान लाया जाता था परिवार उसे भुला देता था, क्योंकि काला पानी की सजा से कोई वापस नहीं आता थी। लेकिन आज हम सब भारतवासियों के लिए यह जगह एक तीर्थ स्थान बन गया है क्योंकि यहाँ वीर सावरकर जी ने अपने जीवन के सबसे कठिन समय को बिताया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अंडमान निकोबार एक दीप समूह नहीं बल्कि असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के तप समर्पण और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है, यहाँ अनेक लोगो ने अपने जीवन की आहुति दी है। वीर सावरकर की प्रतिमा देश के युवाओं को प्रेरणा देगी।