आज संसद भवन परिसर पर हुए कायराना आतंकी हमले की 24वीं बरसी है। आज ही के दिन साल 2001 में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर पर आतंकियों ने हमला किया था। संसद भवन में तैनात सुरक्षाबलों के जवानों ने इस आतंकी हमले को नाकाम कर दिया था। सुरक्षाबलों ने पांचों पाकिस्तानी आतंकी मार गिराये थे। इस आतंकी हमले में सुरक्षाबलों और संसद के कई कर्मचारियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।
इन्हीं वीरों की याद में हर साल 13 दिसंबर को विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे और संसद हमले की 24वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। आज के इस दिन भारतीय लोकतंत्र की अस्मिता बचाने वाले शहीदों की वीरता को नमन किया जाता है।