छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री, ओलंपिक समापन समारोह में करेंगे शिरकत

Update: 2025-12-13 05:09 GMT




केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर दौरे पर रहेंगे। जहां वह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

इस साल बस्तर ओलंपिक में बस्तर संभाग के सात जिलों के लगभग 3500 खिलाड़ी और 'नुआ बाट' टीम के 761 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली और माओवादी हिंसा से प्रभावित परिवारों के सदस्य भी शामिल हैं। पिछले साल 1 लाख 65 हजार प्रतिभागियों के मुकाबले इस साल संख्या बढ़कर 3 लाख 92 हजार हो गई है, जिसमें 2 लाख 27 हजार से ज्यादा महिलाएं हैं।

बस्तर ओलंपिक 2025 में 11 खेलों का आयोजन हो रहा है, जिसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साकशी शामिल हैं।


Similar News