संसद के शीतकालीन सत्र का आज 13वां दिन है। लोकसभा में आज विकसित भारत-जी राम जी विधेयक पर चर्चा होगी। चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान विधेयक को पारित करने का प्रस्ताव भी करेंगे। विकसित भारत- रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन ग्रामीण विधेयक का उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ ग्रामीण विकास फ्रेमवर्क को स्थापित करना है। इसके तहत ग्रामीण परिवारों को हर वित्त वर्ष में 125 दिन की कानूनी गारंटी मजदूरी नियोजन का प्रावधान है।
ये सुविधा उन ग्रामीण परिवारों के लिए है, जिसके वयस्क सदस्य स्वेच्छा से अनस्किल्ड मैनुअल वर्क यानी अकुशल शारीरिक काम करते हों। साथ ही लोकसभा में न्यूक्लियर एनर्जी से जुड़ा विधेयक भी विचार और पारित किए जाने के लिए सूचीबद्ध है। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह इस विधेयक को पारित करने का प्रस्ताव भी करेंगे। ये दोनों बिल कल ही लोकसभा में पेश किए जा चुके है। विपक्ष ने इन दोनों बिलों पर अपनी अपत्ति सामने रखी है।
इसके अलावा सदन में नियम 377 के तहत लोकहित के मुद्दे उठाए जाएंगे। कई संसदीय समितियों की रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी। इसके साथ ही कई विभागों और मंत्रालयों संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट के क्रियान्वयन पर संबंधित मंत्रियों का वक्तव्य भी आज की कार्यसूची में शामिल है।