महाबोधि मंदिर में आयोजित कांगू मोनलाम चेनमो पूजा का समापन

Update: 2025-12-21 13:07 GMT




भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में विश्व शांति के उद्देश्य से 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित सात दिवसीय कांगू मोनलाम चेनमो पूजा का समापन रविवार को बौद्ध धर्मगुरु 17वें कर्मापा त्रिनले दोरजे द्वारा किया गया।

इस सात दिवसीय पूजा और प्रार्थना का नेतृत्व स्वयं बौद्ध धर्मगुरु 17वें कर्मापा त्रिनले दोरजे ने किया। विश्व शांति और मानव कल्याण के लिए आयोजित इस विशेष आयोजन में दुनिया भर के एक दर्जन से अधिक बौद्ध देशों से आए बौद्ध भिक्षुओं एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कांगू मोनलाम चेनमो पूजा के आयोजन से महाबोधि मंदिर परिसर पूरी तरह शांति, करुणा और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत नजर आया। बोधि वृक्ष के नीचे देश-विदेश से आए बौद्ध भिक्षु और उपासक सामूहिक प्रार्थना और ध्यान में लीन दिखाई दिए। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरी बोधगया आध्यात्मिक वातावरण में सराबोर हो गई हो।

पूजा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बौद्ध धर्मगुरु कर्मापा से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आयोजन ने न केवल विश्व शांति का संदेश दिया, बल्कि बोधगया को एक बार फिर वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित किया।

Similar News