28 सितम्बर को नौसेना में शामिल होगी आईएनएस खंदेरी

Update: 2019-09-19 02:43 GMT

अरुण कुमार

भारतीय नौसेना की ताकत को और बढाएगी स्कार्पीन पनडुब्बी आईएनएस खंदेरी | यह पनडुब्बी स्कार्पीन श्रृंखला की दूसरी पनडुब्बी है , इसे 28 सितम्बर को मुम्बई में A-17A फ्रीगेट नीलगिरी के साथ भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा | यह भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 75 का हिस्सा है जिसके तहत मंझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड फ्रांस के मैसर्स डीसीएनएस के साथ मिलकर 6 पनडुब्बियों का निर्माण कर रहा है |

Similar News