पिछले वर्ष दृष्टिबाधित दिव्यांगजन मैत्री सीरीज के तहत बनाए गए सिक्कों का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इनमें एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्के शामिल थे। इस सीरीज के सभी सिक्के एक ही डिजाइन के हैं और इनमें से दो, पांच और 10 रुपये के सिक्के प्रचलन में हैं। अब 20 रुपये का सिक्का प्रचलन में लाया जा रहा है। सिक्कों और करेंसी नोटों के संग्रहकर्ता बीकानेर के सुधीर लुणावत बताते हैं कि भारत मे 20 रुपये का सिक्का पहली बार प्रचलन में आ रहा है। इससे पहले भारत में प्रचलित सिक्कों में सर्वाधिक मूल्यवर्ग का सिक्का दस रुपये का था।
12 फलक वाला होगा नया सिक्का
12 फलक वाले 20 रुपये के सिक्के की गोलाई 27 मिलीमीटर है। दो डिस्क में तैयार इस सिक्के का कुल वजन 8.54 ग्राम है। सिक्के की बाहरी डिस्क 65 फीसद तांबा, 15 फीसद जस्ता, 20 फीसद निकिल के मिश्र धातु से बनी है और बेहद हल्के सुनहरे रंग में है जबकि अंदरूनी डिस्क 75 फीसद तांबा, 20 फीसद जस्ता और पांच फीसद निकिल के मिश्रधातु से तैयार की गई है। सिक्के के मुख्य भाग पर देश की कृषि प्रधान भाव को दर्शाने वाले अनाज का डिजाइन है और हंिदूी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में 20 रुपये लिखा है। सिक्के के दूसरे पहलू पर अन्य सिक्कों की तरह अशोक स्तम्भ और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। अशोक स्तंभ के दायें तरफ हिंदी में ‘भारत’ और वाम भाग में अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा है। भारत सरकार की चारों टकसाल, मुंबई, कोलकाता, नोएडा और हैदराबाद इनका निर्माण कर रही हैं