स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सभी एटीएम कार्डधारकों को बड़ तोहफा दिया है. बैंक ने 30 जून तक फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या पांच बार से ज्यादा होने पर लगने वाले चार्ज को माफ कर दिया है. बैंक ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि 24 मार्च को वित्त मंत्री की ओर से की गई घोषणा को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह कदम उठाया है.