बचपन एक्सप्रेस कलाकार स्पेशल : कबीर सिंह

Update: 2020-11-29 08:14 GMT

बचपन एक्सप्रेस अपने पोर्टल में बच्चो और अन्य लोगो के कलात्मक पक्ष को ध्यान में रख कर उनकी रचनाओ को जगह देने का काम करेगा \ बचपन एक्सप्रेस की प्रबंध संपादक मीना पाण्डेय ने बच्चो की क्षमता को निखारने के लिए उन्हें हर तरह का प्रोत्साहन देने का फैसला किया है \ इस क्रम में कबीर सिंह द्वारा बनाये गए कलाकृतियों को न सिर्फ पोर्टल पर जगह दी जायेगी बल्कि आने वाले समय में उनकी कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा \

मीना पाण्डेय ने बताया की बचपन एक्सप्रेस ऐसी सभी प्रतिभा का उचित सम्मान करने का प्रयास करेगा \

आप अपनी कलाकृति या फोटो हमें इस ईमेल पर भेज दे \


bachpanexpress@gmail.com

Similar News